UKPSC SI Admit Card 2024 जारी, Physical Test के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें

UKPSC SI Admit Card 2024 (For Physical Test) जारी हो चुके हैं। यूकेपीएससी ने उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 की शारीरिक परीक्षा की तिथि एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड से संबंधित सूचना 23 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दी है। (Check UKPSC SI Recruitment 2024 Physical Test Date, Written Exam Date and Fetch Admit Card download Link.)

UKPSC SI Recruitment 2024 Exam Date and Admit Card

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पी.ए.सी. / आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2024 के 222 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन संख्या – A-5/DR/S.I./E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया गया था। इसके सापेक्ष में यह परीक्षा (UKPSC SI Recruitment Exam 2024) विभिन्न चरणों में संपन करायी जायेगी। जैसे की शारीरिक परीक्षा (Physical Test) / लिखित परीक्षा (Written Exam) एवं अभिलेख सत्यापन (Document Verification) इत्यादि।

यूके एसआई भर्ती 2024 हेतु शारीरक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन 02 सितंबर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके प्रवेश पत्र (Admit Card for UKPSC SI Physical Test 2024) 23 अगस्त 2024 को जारी कर दिये गये हैं। अर्ह अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से तुरंत डाउनलोड करलें।

UKPSC SI Admit Card 2024 Download Official Website

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इंस्पेक्टर शारीरिक परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर उपलब्ध कर दिए हैं। उम्मीदवार यूकेपीएससी एसआई 2024 के एडमिट कार्ड अपनी ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड का सीधा लिंक निचे दिया गया है।

Uttarakhand Police SI 2024 की Exam Date एवं Admit Card Download से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर विजिट करें।

यूकेपीएससी एसआई एडमिट कार्ड लिंक

Admit Card for UKPSC Sub Inspector (Civil Police/ Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male(PAC/IRB) Exam- 2024

Latest Admit Card @ www.tajasuchna.in

Leave a Comment