PMSSS Merit List 2024-25 Result, Cut Off, 1st Round College Seat Allotment List यहां से डाउनलोड करें

Result of PMSSS Final Merit List 2024-25 एवं SSSJKL College Allotment Selection List AICTE द्वारा जारी कर कर दिए गये हैं। अभ्यर्थी पीएमएसएसएस फाइनल मेरिट लिस्ट का रिजल्ट एवं 1st Round Counselling Result of Seat Allotment List 2024 PM USP की आधिकारक वेबसाइट www.aicte-jk-scholarship-gov.in के माध्यम से देख सकते हैं। (Fetch The PMSSS Merit List 2024-25 (Final) Result Date, Cut Off Marks and 1st, 2nd & 3rd Round College Seat Allotment List 2024 PDF Download Link)

PMSSS Merit List 2024-25 Result की ताजा जानकरी

एआईसीटीई द्वारा जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के विधार्थियों के लिए प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन (पीएम-यूएसपी) योजना के अंतर्गत विशेष छात्रवृति योजना (एसएसएसजेकेएल/ PMSSS) के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसके लिए 10+2 उत्तीर्ण विधार्थियों से ऑनलाइन पंजीकरण 18 जून से 29 जुलाई 2024 के दौरान कराया जा चूका है। PMSSS 2024-25 के लिए दस्तावेजों का सत्यापन FDVC पर 21जून से 31 जुलाई 2024 तक किया गया है। जबकि त्रुटि सुधारने का अवसर 01 अगस्त एवं 05 अगस्त 2024 को दिया गया है। PMSSS 2024 का परिणाम (Result of Final Merit List) 08 अगस्त 2024 को घोषित किया जाएगा।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पीएमएसएसएस फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.aicte-jk-scholarship-gov.in पर प्रकाशित किया गायेगा। आवेदक एसएसएसजेकेएल का परिणाम “Student Login” से या फिर फाइनल मेरिट मेरिट लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके देख सकेंगे। PMSSS Final Merit List 2024 PDF Download का सीधा लिंक निचे दिया गया है।

PMSSS Result 2024 Merit List एवं Seat Allotment की संक्षिप्त जानकारी
चयन परिषद् का नाम All India Council for Technical Education (AICTE)
योजना का नाम पीएम-यूएसपी के अंतर्गत एसएसएसजेकेएल/ PMSSS 2024-25
योजना का उद्देश्य विशेष छात्रवृति योजना के तहत 10+2 पास विद्यार्थियों का उच्चतर शिक्षा हेतु कॉलेजों में प्रवेश देना
पंजीकरण की डेट 18 जून से 29 जुलाई 2024
फाइनल मेरिट लिस्ट के रिजल्ट की डेट 08 अगस्त 2024
चॉइस फिलिंग डेट 01 अगस्त से 11 अगस्त 2024
1st सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट की डेट 16 अगस्त 2024
ऑफिसियल वेबसाइट www.aicte-jk-scholarship-gov.in

PMSSS Result of 1st Round Seat Allotment 2024 डाउनलोड

SSSJKL 2024-25 हेतु राउंड 1 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग 01 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन संपन्न कर ली गयी है। AICTE द्वारा 1st Round Counselling के पश्चात PMSSS कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 16 अगस्त 2024 को जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार PMSSS First Seat Allotment Selection List का Result PM USP की आधिकारक वेबसाइट पर “Student Login” के माध्यम से चेक कर सकेंगे।

PMSSS Result Date 2024 की सुचना

जैसे ही परिणाम घोषित होगा, फाइनल मेरिट लिस्ट एवं पहले चरण की सीट आवंटन सूची का सीधा लिंक हम इस पेज पर उपलब्ध करा देंगे। J&K PMSSS 2024-25 Final Merit List एवं 1st, 2nd & 3rd Round College Seat Allotment Selection List से सम्बंधित आधिक जानकारी आप www.aicte-jk-scholarship-gov.in वेबसाइट से प्राप्त करें।

PMSSS Result 2024 Merit List एवं Seat Allotment List डाउनलोड का सीधा लिंक

SSSJKL/ PMSSS फाइनल मेरिट लसित का रिजल्ट 2024
नवीनतम रिजल्ट @ www.tajasuchna.in

Leave a Comment