CG BSC Nursing Result 2024 एवं BSCN Entrance Exam Cut Off Merit List, CG Vyapam द्वारा जारी कर दिए गये हैं। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ सीजी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम एवं बेड काउंसलिंग/ सीट आवंटन रिजल्ट CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से देख सकते हैं। (Check CG B.Sc Entrance Exam Result (Cut Off Marks & Merit List), 1st 2nd 3rd Round Counselling Date, and College List, Seat Allotment Merit List 2024 PDF Download from official website of CG Vyapam.)
CG BSC Nursing Result 2024, Counselling and Seat Allotment की सम्पूर्ण जानकारी
CGPEB/ सीजी व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों/ कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जार रही है। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर ने बीएससी नर्सिंग 2024 BSCN प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित कर ली थी। इसके परिणाम CG Vyapam के ऑफिसियल पोर्टल पर प्रकाशित किये जायेंगे। CG Pre BSC Nursing 2024 के रिजल्ट व मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड, काउंसलिंग एवं सीट अलॉटमेंट लिस्ट की ताजा सूचना www.tajasuchna.in वेबसाइट के इस पेज पर उपलब्ध कराई गयी है।
CG BSC Nursing Result, Counselling एवं Seat Allotment 2024 का संक्षिप्त विवरण |
|
परीक्षा का नाम | सीजी व्यापम बीएससी नर्सिंग (BSCN) प्रवेश परीक्षा 2024 |
कोर्स (Course) | Bachelor of Science in Nursing (बीएससी नर्सिंग) |
एग्जाम डेट | 14 जुलाई 2024 |
रिजल्ट की डेट | 31 अगस्त 2024 |
काउंसलिंग/ चॉइस फिलिंग | 07 to 15 सितंबर 2024 |
1st सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | 16 सितंबर 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
CG BSC Nursing Result 2024 Date एवं ऑफिसियल वेबसाइट
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सीजी प्री बीएससी नर्सिंग 2024 प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त 2024। परीक्षार्थी CG BSCN 2024 Ka Result सीजी व्यापम पोर्टल पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड भरकर लॉग इन करके देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट (रोल नंबर वार सूची) पीडीएफ में दिखाई जाएगी।CG BSC Nursing रिजल्ट एवं Merit List PDF Download का सीधा लिंक निचे दिया गया है।
CG BSC Nursing Counselling Date 2024
नतीजे प्रकाशित करने के उपरांत, सीजी व्यापम द्वारा BSCN 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग करवाई जा चुकी है। सीजी बीएससी नर्सिंग 2024 हेतु 1st राउंड की काउंसलिंग (Choice Filling) 07 सितंबर से 15 सितंबर तक संपन करली गयी है। ऑनलाइन काउंसलिंग (कॉलेज का विकल्प चुनने) की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर उपलब्ध है।
CG BSC Nursing Counselling 2024 में दर्शायी गयी कॉलेज सूची (College list) के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय का विकल्प भरना अनिवार्य है। अन्यथा उम्मीदवार स्वयं उत्तरदायी होंगे। इसलिए CG BSCN Result 2024 में पास उम्मीदवार प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग अवश्य कर लें।
CG BSC Nursing Counselling Result 2024 (सीट आवंटन सूची)
पहले चरण की काउंसेलिंग के उपरांत सीजी बीएससी नर्सिंग सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट (1st लिस्ट) 15 सितंबर 2024 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी CG BSC Nursing First Counselling Result 2024 या College Allotment List की पीडीएफ CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी बीएससी नर्सिंग फर्स्ट राउंड सीट आवंटन के परिणाम घोषित होते ही इसकी सूचना एवं सीधा लिंक यहां पर उपलब्ध करा डी गयी है।
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CG BSC Nursing Entrance Exam Result 2024, BSCN First, Second and Third Round Counselling Process and College Allotment List से संबंधित अधिक जानकारी के लिए CG Vyapam Portal पर जायें।
CG Vyapam BSC Nursing Result लिंक
काउंसलिंग रिजल्ट / सीट आवंटन मेरिट लिस्ट